सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, जिला स्तरीय वाद -विवाद प्रतियोगिता में पीएम श्री सेजस कुम्हारी को मिला प्रथम स्थान

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सेजस खुरसीपार में आयोजित किया गया जिसमें दुर्ग विकासखंड, धमधा विकासखंड एवं पाटन विकासखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिसमें पीएम श्री सेजस कुम्हारी की प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर सेजस खुर्सीपार एवं तृतीय स्थान पर सेजस नगपुरा रहे।

पीएम श्री कुम्हारी के छात्राओं में कुमारी गीतिका निषाद, प्रेरणा साहू, साक्षी शुक्ला, रुचि यादव, चंचल मानिकपुरी, गीतिका विश्वकर्मा, योगिता सिंहा भाविका राजपूत, आस्था एवं खुशी साहू ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर वाद विवाद प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता प्रदान की प्रथम स्थान आने पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लता रघु कुमार, एमएल साहू, नवीन गुप्ता, जी पी सिंह, के. आर. साहू, ने छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह प्रतिभागी आने वाले समय में संभाग स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।

error: Content is protected !!