मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

कुम्हारी। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी ने सोमवार 7 अप्रैल को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन “HEALTHY BEGINNINGS, HOPEFUL FUTURES” थीम के तहत किया।

इस कार्यक्रम को श्री रावतपुरा समूह के महाराज श्री जी के आशीर्वाद से आरंभ किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन कैंपस डायरेक्टर कृष्णकांत और प्रधानाचार्य डॉ. वर्णीष कुमार ने किया।कार्यक्रम का संचालन बी.एस सी नर्सिंग के पांचवे सेमेस्टर के छात्रों द्वारा की गई।

कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य डॉ. फिबीना चिलटे ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी मृत्यु दर को कम करने और मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वैश्विक और स्थानीय पहलों पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सभी सेमेस्टर के छात्रों ने स्वास्थ्य दिवस पर आधारित रील्स बनाने की प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका मार्गदर्शन डेमोंस्ट्रेटर आकांक्षा श्यामलाकर ने किया। इसके बाद, अलिन ग्रुप द्वारा बाल श्रम पर आधारित मोनो एक्ट का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन सी.आई. रितु मैम ने किया।कार्यक्रम का समापन एक क्विज प्रतियोगिता से हुआ, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!