कुम्हारी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। आज सुबह कुम्हारी स्टेशन चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:10 बजे एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी मोड़ते समय सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मदन यादव (42 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो डीएमसी तालाब के पास रहने वाला बताया जा रहा है।

हादसे के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक (क्रमांक OD 14 AF 2825) के चालक और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

error: Content is protected !!