कुम्हारी। सोमवार को एक ही रात में चोरों ने नगर के दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया। वार्ड क्रमांक 15 स्थित श्री शनि देव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार का ताला एवं दान पेटी का ताला काटकर दान पेटी में रखी हुई दान के राशि की रकम 10,000 रूपये को चोरी कर ले गए, साथ ही एक दान पेटी भी चुराकर साथ ले गए वहीं वार्ड क्रमांक 14 स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरों ने दानपेटी तोड़कर राशि चुरा ली और दानपेटी को तोड़कर पास के गार्डन में फेंक दिया।
मंदिर में हुए इस चोरी की घटना से वार्डवासियों में खासी नाराजगी है। इस घटना की जानकारी मिलते की वार्ड 15 के पार्षद अनुराग गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने मंदिर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। चूंकि मंदिर में सीसी टी वी कैमरा नही है इसलिए कोई भी जानकारी नही मिल पाई। पार्षद अनुराग गुप्ता ने बताया कि इसके पूर्व विगत वर्ष भी वार्ड 15 के इसी मंदिर परिसर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से 90 ग्राम चांदी की माला चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी है।
लगता है नगर में चोरों के हौसले बुलंद है बंद घरों का ताला तोड़कर पूर्व में भी कई चोरियां हो हुई हैं जिनकी अभी तक पतासाजी नहीं हो पाई है रिहायशी क्षेत्रों में रात्रि कालीन पुलिस गश्त की व्यवस्था दुरुस्त की जाने की आवश्यकता है। देर रात तक जगह जगह लोगों का जमावड़ा जिसपर कभी कार्यवाही ही नही होती। फिलहाल मंदिर में हुए इस घटना को लेकर वार्डवासियों में खासी नाराजगी है।