कुम्हारी। स्टेशन चौक से कुम्हारी टोल प्लाजा तक सर्विस रोड पर तेज रफ्तार वाहन आम बात हो गई है। बावजूद इसके कि इस रोड पर स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं, वाहन चालक अपनी गति कम करने को तैयार नहीं हैं। इससे स्थानीय निवासियों, स्कूली बच्चों और अन्य राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है। 18 जनवरी, 2025 को स्टेशन चौक के पास कार और स्कूटी की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे घटनाएं लगातार हो रही है। टोल प्लाजा के पास गाड़िया आपस में टकराते ही रहते है।
सर्विस रोड बस्ती को जोड़ती है, जिसके कारण यहां से लोगों का आवागमन लगातार बना रहता है। साथ ही, पास में स्कूल होने के कारण छात्र भी इस रोड का इस्तेमाल करते हैं। स्टेशन चौक से टोल प्लाजा के बीच में कहीं भी मुड़ने का स्थान नहीं होने के कारण सभी वाहनों को स्टेशन चौक फ्लाई ओवर के नीचे से ही गुजरना पड़ता है, फ्लाई ओवर के नीचे ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है मगर छोटी गाड़िया नहीं रुक रही है।
जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में यह सिग्नल चालू किया गया था, मगर वह अभी बंद दिखाई दे रहा है। ट्रैफिक सिंगल होने के बावजूद ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। ट्रैफिक की वजह से लोगों के बीच तू–तू मैं–मैं देखने को मिलता ही रहता है और गाड़िया तेज होने के कारण जान का खतरा बना हुआ है।

ट्रैफिक होने की एक वजह और है कि वहां फ्लाई ओवर के नीचे बहुत सारे दुकान लगे हुए है साथ ही सवारी टेम्पो खड़ी रहती है।
स्थानीय व्यापारी विशाल राठौर ने बताया कि फ्लाई ओवर के नीचे सिंगल लगने के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जब तक वहां ट्रैफिक पुलिस खड़ी नहीं होती, तब तक कोई सिग्नल को फॉलो करेगा ऐसा नहीं लगता है। वहां ठेले और खोमचे वालों के होने से भी लोगों को सिग्नल समझने में दिक्कत हो रही है।
कपड़ा मार्केट के पास रहने वाले स्थानीय अर्पण जैन ने बताया कि सर्विस रोड पर गाड़ियों की गति बहुत तेज होती है। पास में ही एक विद्यालय है, आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। स्पीड ब्रेकर तो बना है, मगर वह इतना छोटा है कि गाड़ी चालक उसे अनदेखा करके तेज गति से गाड़ियां चलाते हैं, जिससे बहुत अधिक शोर होता है। इसके साथ ही सफेद धूल सड़क पर बहुत उड़ रही है। सर्विस रोड पर जगह–जगह गड्ढे हो गए है, जिसके कारण बाइक चालक अक्सर गिरते रहते हैं।
स्थानीय निवासी की मांग है कि सर्विस रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जाए और स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई बढ़ाई जाए साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सड़क पर जमे धूल और गड्ढों को भी ठीक करने की मांग कर रहे हैं।
रायपुर और दुर्ग में सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ
पुलिस के सड़क दुर्घटना आंकड़ों के अनुसार, 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक राजधानी रायपुर में 1712 दुर्घटनाएँ हुई, जिनमें से 474 लोगों की मृत्यु हो गई और 1241 घायल हुए। वहीं, दुर्ग में 1047 दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 297 लोगों की मृत्यु हो गई और 877 घायल हुए। ये आँकड़े 2023 के आंकड़ों की तुलना में अधिक हैं।
जल्द प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करेंगे
फ्लाई ओवर के नीचे लोगों को जागरूक करने के लिए हम जल्द ही वहाँ पॉइंट पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करेंगे, जो लोगों को जागरूक करेगा। साथ ही, फ्लाई ओवर के नीचे खाने-पीने के ठेले लगे हुए हैं, उससे भी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानीय पुलिस से बात करके हम इसका निवारण करेंगे।
अनिल शर्मा/ ट्रैफिक एएसआई

जल्द ही सड़क को मरम्मत की जाएगी
सड़क की मरम्मत के लिए हमने इंस्ट्रूमेंट लगाया है। जल्द ही सड़क के गड्ढों और स्पीड ब्रेकर की मरम्मत की जाएगी।
जयंत वर्मा/ पीडब्लूडी ऑफिसर