प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा मैग्नेट चिकित्सा शिविर का आयोजन

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा प्रेस सभागार में स्व. गीतादेवी दामोदर दास खण्डेलवाल बहुउद्देशीय आरोग्य विकास संस्थान नागपुर द्वारा प्रेस क्लब के सौजन्य से मैग्नेट चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें असाध्य रोगों के अलावा समस्त नए पुराने रोगों पर प्रभावकारी चुम्बकीय पद्धति से ईलाज किया जाएग।

शिविर का शुभारंभ प्रेस क्लब के संरक्षक डॉक्टर मोहन आंनद के द्वारा किया गया शिविर 24 मई शनिवार से आगामी 2 जून तक चलेगा। वहीं शिविर के प्रमुख चिकित्सक वि. आर. रामटेके के बताया कि पूरे 10 दिनों तक असाध्य रोगों का प्रभावकारी चुम्बकीय पद्धति से उपचार किया जाएगा।

error: Content is protected !!