कुम्हारी। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लवप्रीत सिंह उर्फ करण नाम के एक युवक को 20,000 रुपये की हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को 20 सितंबर 2025 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुम्हारी के शंकर नगर का निवासी लवप्रीत सिंह (29) अवैध रूप से मादक पदार्थ चिट्टा अपने पास रखे हुए है और ग्राहकों की तलाश कर रहा है।
सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर कुमार वर्मा ने अपनी टीम और गवाहों के साथ अहिवारा रोड पर घेराबंदी की। मौके पर पुलिस ने संदिग्ध लवप्रीत सिंह को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर एक पॉलिथिन में 4 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपये बताई गई है। बरामद हुए पदार्थ की तौल गवाहों, धनेश बघेल, रोहित कुमार, और अमित सोना के सामने की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपी लवप्रीत सिंह को शाम 4:40 बजे गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता बुटा सिंह को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a) के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी योगेश्वर कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है। उन्होंने कोर्ट से आरोपी को 1 अक्टूबर 2025 तक न्यायिक रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया है, ताकि मामले से जुड़े और अहम बिंदुओं पर जांच की जा सके।