पीएम स्वनिधि योजना: कुम्हारी में 17 सितंबर से लोक कल्याण मेला

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक लोक कल्याण मेला का आयोजन नगरपालिका परिषद कुम्हारी में किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर एवं मिशन मैनेजर शरद कुमार सिंह ने बताया कि पी एम स्वनिधि योजना अंतर्गत अब ॠण स्लैब में बदलाव किया गया है।

पहले प्रथम चरण में दस हजार रुपये के ॠण राशि को बढाकर अब 15 हजार रुपये किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 20 हजार रुपये की रकम को बढाकर अब 25 हजार किया गया है। अंतिम चरण की राशि पचास हजार रुपये यथावत रहेगा। ॠण की पूरी अदायगी करने वाले हितग्राहियों को बैंक की तरफ से क्रेङिट कार्ङ भी दिया जायेगा।

जो पथ विक्रेता एफ एस एस ए आई का लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उन्हें सहयोग भी किया जायेगा। ऐसे हितग्राही जिनका आवेदन बैंक द्वारा वापस किया गया है उन्हें दोबारा काउंसिलिंग किया जायेगा। इस हेतु 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2025 तक लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राही स्वयं के मोबाइल फोन से या चाइस सेंटर के माध्यम से फार्म भर सकते हैं।

नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष श्रीमति मीना वर्मा ने समस्त पथ विक्रेताओं से आह्वान किया है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ लेवें।

error: Content is protected !!