कुम्हारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2509 आवास हुए पूर्ण

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

लाभार्थियों को मिला आवास

कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी में प्रधानमंत्री आवास योजना “सबके लिए आवास” (शहरी) के तहत गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के “लाभार्थी आधारित निर्माण” (बीएलसी) घटक के अंतर्गत कुल 2658 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 2509 (94.39%) आवास पूर्ण हो चुके हैं और शेष 149 आवासों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।


शासन द्वारा योजना के लिए अब तक 5754.40 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है और यह राशि हितग्राहियों को तत्काल भुगतान की जा रही है।
विभागीय समीक्षा बैठकों में शासन द्वारा सभी रुफ स्तर के आवासों को 30 नवंबर 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था।

नगर पालिका परिषद कुम्हारी को इस लक्ष्य के लिए 75 आवासों को पूर्ण करना था। जिसको मुख्य नगर पालिका परिषद् कुम्हारी नेतराम चंद्राकर, प्रशासक महेश सिंह राजपूत, उप अभियंता साधना अहिरवार, छाया साहू, अतुल कुमार सिंह, CLTC एक्सपर्ट चंद्रकांत पोद्दार एवं आर्किटेक्ट, PMC द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो से लगातार संपर्क कर उनके समस्याओं का निराकरण करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु लगातार प्रेरित किया गया जिसके फलस्वरुप दिए गए लक्ष्य को समय सिमा में पूर्ण कर लिया गया ।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत रैपिड असेसमेंट सर्वे का कार्य भी प्रगति पर है और हितग्राहियों के ऑनलाइन फॉर्म पालिका परिषद द्वारा RAS वेब पोर्टल पर भरे जा रहे हैं।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!