कुम्हारी। बुधवार को कुम्हारी थाना परिसर में नवनिर्मित भव्य हनुमान मंदिर का उद्घाटन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस धार्मिक आयोजन में वैदिक मंत्रोचारण के साथ जलाधिवास, अन्नाधिवास, मंगल पूजन, नगर भ्रमण और शय्याधिवास जैसे विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए गए। इसके बाद औषधीय स्नान, प्राण प्रतिष्ठा और हवन पूजन के साथ मंदिर का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर एसपी जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरीश पाटिल और टीआई संजीव मिश्रा सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय जनता ने भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लिया।

जजमान के रूप में थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे, मेजर नंद लाल यादव और समाजसेवी पीएन दुबे उपस्थित थे।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस नवनिर्मित हनुमान मंदिर से स्थानीय लोगों की धार्मिक आस्था और विश्वास और मजबूत होगा।
