रायपुर के न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में फिर सामने आई लापरवाही, बिरयानी में निकला काकरोज

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस रेस्टोरेंट में एक ग्राहक को परोसी गई बिरयानी में काकरोज निकलने का मामला सामने आया है। ग्राहक ने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

ग्राहक ने क्या कहा-
ग्राहक ने बताया कि जब उसने बिरयानी खानी शुरू की तो उसे बिरयानी में काकरोज मिला। इस घटना से वह बेहद आश्चर्यचकित और निराश हुआ। उसने तुरंत रेस्टोरेंट के स्टाफ को इसकी सूचना दी और इस घटना की तस्वीरें साझा की।

रेस्टोरेंट मैनेजर का बयान
इस घटना पर रेस्टोरेंट के मैनेजर ने जो बयान दिया, वह और भी चौंकाने वाला है। मैनेजर ने कहा कि रेस्टोरेंट में काकरोज निकलना आम बात है। यह बयान सुनकर ग्राहक और अन्य लोग हैरान रह गए।


किचन में मिला बासी मटन और चिकन
ग्राहक ने रेस्टोरेंट की सफाई व्यवस्था की जांच की तो किचन में बासी मटन और चिकन भी मिला। इसके अलावा, बर्तनों में भी गंदगी देखी गई। इससे साफ जाहिर होता है कि रेस्टोरेंट में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है।


सोशल मीडिया पर बवाल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रेस्टोरेंट के खिलाफ काफी नाराजगी व्यक्त की है। लोग इस तरह की लापरवाही के लिए रेस्टोरेंट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

यह मामला खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह घटना एक बार फिर खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या हम जो खा रहे हैं, वह सुरक्षित है? क्या रेस्टोरेंट खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं? इन सवालों के जवाब तलाशने की जरूरत है।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!