नगरपालिका परिषद कुम्हारी में 78.32 प्रतिशत मतदान

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

शांति पूर्ण माहौल में हुआ मतदान, युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी में दिखा उत्साह

कुम्हारी, विक्रम शाह।

नगरीय निकाय चुनाव में कुम्हारी नगर पालिका परिषद प्रातः 8 बजे ही वोटिंग प्रारम्भ हो गई थी। वोटिंग प्रारम्भ होते ही वार्ड 15 के बूथ क्रमांक 21 की वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने की वजह से कुछ समय तक वोटिंग प्रभावित रहा इसके कुछ समय बाद पुनः वोटिंग प्रारम्भ हो गया।

यहां निकाय चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से लोग बूथों में कतार लगाकर लोग अपनी पारी का इंतज़ार करते दिखाई दिए। नगरपालिका कुम्हारी में कुल 5 गांव आते हैं जिनमे कुम्हारी, रामपुर चोरहा, परसदा, और जजंगिरी शामिल हैं।

यहां 24 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 31304 हैं। मतदान के दौरान जहां युवा वर्ग अपने मत के प्रयोग के लिए आया वहीं बुजुर्गों में भी उत्साह दिखाई दिया किसी ना किसी सहारे के साथ वे भी मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे और आगामी पांच वर्षों के लिए अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए आतुर दिखाई दिए इनमें 85 वर्षीय बृजभूषण पाण्डेय जो विगत डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती हैं वे भी अस्पताल से अपने सुपुत्र के सहारे सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतदान का उपयोग किया।

इस बार जनप्रतिनिधियों में अध्यक्ष और पार्षद के लिए अलग अलग मतदान करना था। इस बार करीब 12431 पुरुष 12087 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया वार्ड क्रमांक 24 में सर्वाधिक 88.30 प्रतिशत मतदान हुए। कुल मिलाकर इस बार के पालिका के चुनाव में 78.32 प्रतिशत मतदान हुए।

इस बार के मतदान में एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मुस्कुराते हुए एक साथ फोटो खिंचवाते नजर आए शायद यही है इस लोकतंत्र के इस महापर्व की खुशी। नगर मतदान पूर्णतः शांत वातावरण में संम्पन्न हुआ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की शिकायत नही मिली। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!