कुम्हारी। शनिवार रात बजरंग चौक पुरानी हटरी में हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं ने कुम्हारी थाने पहुंचकर नगर में हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में धरना दिया। उन्होंने कहा की जिस तरह नगर के गली–मोहल्लों में आपराधिक घटनाओं की बढ़ोत्तरी हो रही है यह चिंता का विषय है।
बता दें कि शनिवार को नगर में हुए चाकूबाजी की घटना में घायल युवक के बयान के आधार पर चार युवकों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता को लेकर इन लोगों ने किशोर नामक शख्स की गिरफ्तारी की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय ने कहा की जिस तरह जगह–जगह नशें में डूबे युवा ऐसी घटना को अंजाम दें रहे है, वहीं प्रशासन की उदासीनता इसपर बड़े सवाल खड़े करती है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष पी एन दुबे ने कहा कि अमूमन नगर की गलियों एवं सुनसान इलाकों में सूखे एवं गीले नशे से प्रभावित बच्चे और युवा आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। अगर यही स्थिति रहीं तो भविष्य में परिणाम भयावह हो सकता है। घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुम्हारी थाने में एकत्रित होकर नारेबाजी कर एक अन्य आरोपी किशोर को भी तत्काल गिरफ्तार करने एवं आपराधिक धाराओं में कार्यवाही की मांग की है।
मौके की नजाकत को देखते हुए सीएसपी (छावनी) हरीश पाटिल भी थाने पहुंचे एवं शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। यहां यह भी कहना जरूरी होगा कि लंबे समय से स्थानीय थाने में पुलिस बल की कमी भी आपराधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार है। अतः भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया गया कि स्थानीय थाने में पुलिस बल बढ़ाई जाए इसके लिए उन्होंने प्रशासन को एक हफ्ते का समय देकर यह स्पष्ट कर दिया कि इस बीच अगर स्थानीय थाने में पुलिस बल की बढ़ोत्तरी नहीं होती है तो पुनः धरना दिया जाएगा।
चूंकि पिछले लंबे समय से यहां लगातार अपराध हो रहें है ऐसे में इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस घटना से जहां लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दें रहा है वहीं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और इसपर कठोर कार्यवाही हो ऐसा भरोसा भी जताया जा रहा है।
वर्सन-
बीती रात हुई चाकूबाजी की घटना में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा प्रार्थी के भाई एवं अन्य प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर पांचवे आरोपी किशोर पर भी उन्ही आपराधिक धाराओं के आधार पर कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी ।
सीएसपी हरीश पाटिल (छावनी)