नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा सम्बंधित तमाम करों के भुगतान की अपील की गई

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। नगरपालिका परिषद द्वारा पालिका क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् आम नागरिकों, दुकानदारों एवं व्यापारियों से अपील कि है की वे अपने मकान, दुकान एवं व्यवसाय का संपत्तिकर, समेकितकर, शिक्षा उपकर, जलकर एवं यूजर चार्ज की बकाया एवं चालु वर्ष की राशि जल्द से जल्द कार्यालयीन अवधि में राजस्व शाखा में जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवें, कर की राशि का भुगतान नही किये जाने की स्थिति में शासन द्वारा किये जाने वाले अप्रिय कार्यवाही एवं अधिभार की राशि जमा करने से बचें।

error: Content is protected !!