मां महामाया मंदिर कुम्हारी जोत-ज्वारा विसर्जन

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। आज सुबह बुधवार को कुम्हारी स्थित मां महामाया मंदिर के जोत-ज्वारा का विसर्जन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। जोत-ज्वारा यात्रा मंदिर से निकलकर मंदिर स्थित जलकी तालाब पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ उनका विसर्जन किया गया। एक ज्योति कलश नगर स्थित शीतला मंदिर के लिए रवाना होगा, जिसे देखने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और जयकारे गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। भक्तजन सिर पर कलश और जोत-ज्वारा लेकर चल रहे थे। इस वर्ष मंदिर में कुल 2507 जोत प्रज्ज्वलित की गई थीं, जो भक्तों की अटूट श्रद्धा को दर्शाती हैं।

error: Content is protected !!