मंत्री गजेंद्र यादव का कुम्हारी में भव्य स्वागत

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

कुम्हारी। दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने बुधवार को छत्तीसगढ़ सरकार में स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद गुरुवार को उनके प्रथम कुम्हारी आगमन पर स्टेशन चौक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल कुम्हारी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ मंत्री गजेंद्र यादव का अभिनंदन किया। स्वागत के दौरान उन्हें फूलों की माला पहनाई गई और उनके समर्थन में नारे भी लगाए गए। मंत्री गजेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के इस जोशपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अहिवारा के पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, कुम्हारी पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय, रामाधार शर्मा, मनोज वर्मा, पी. एन. दुबे, प्रदेश भाजपा मंत्री जीतेन्द्र वर्मा, खिलावन साहू और योगेश साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

साथ ही कुम्हारी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, रामकुमार सोनी, अवधेश शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, प्रवीण राव, फिंगेश्वर साहू, राजकुमार सिंह, नारायण सोनकर, अनुराग गुप्ता, ओंकार मारकंडेय, दीपक चतुर्वेदी, उमेश साहू, इमरान रिजवी, बशीर खान, आलोक दुबे, अश्विनी देश लहरे, पंकज वर्मा, हरिदास वैष्णव, अनुज शुक्ला, जे पी सिंह, गोल्डी गोस्वामी, पुनेश साहू, अशोक सिंह, वीरू सिंह, श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, श्रीमती रीता पाण्डेय, श्रीमती रागिनी निषाद, श्रीमती उमेश्वरि साहू, रितिका यादव, ममता साहू, हेमलता निषाद, सुनीता कुर्रे, पिंकी और जया राव भी उपस्थित थे।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!