हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व
Join Now
रायपुर। क्रिकेट के दिग्गज एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। लीजेंड 90 लीग 6 से 18 फरवरी तक रायपुर में आयोजित की जाएगी। इस लीग में शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉस टेलर, आरोन फिंच, तिलकरत्ने दिलशान और मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे।
लीजेंड 90 लीग का फॉर्मेट 90 गेंदों का है। यह फॉर्मेट क्रिकेट को और रोमांचक बनाएगा। लीग में मोइन अली और मार्टिन गुप्टिल जैसे महान क्रिकेटर भी शामिल होंगे।
सात टीमें, एक ही मकसद
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज और राजस्थान किंग्स – ये वो टीमें हैं जो इस लीग में एक-दूसरे को टक्कर देंगी।
शिखर धवन वापसी पर उत्साहित
शिखर धवन दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलते हुए मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं लीजेंड 90 लीग में दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”