कुम्हारी पुलिस ने गांजे के साथ एक युवक को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

कुम्हारी। कुम्हारी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.698 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 6,800 रुपये है। पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के गुना जिले के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस थाना कुम्हारी के थाना प्रभारी, उप निरीक्षक योगेश्वर कुमार वर्मा को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच-53 पर रायपुर-दुर्ग रोड पर, डीएमसी गेट के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखे हुए है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने फौरन एक टीम बनाई। टीम में उनके साथ आरक्षक विकास शेंडे, देवप्रकाश वर्मा और दो स्वतंत्र गवाह शामिल थे।

एनएच-53 पर हुई गिरफ्तारीपुलिस टीम ने तुरंत बताए गए स्थान पर दबिश दी। मुखबिर की पहचान के अनुसार, उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने नीले रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहन रखी थी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शनि सपेरा, पिता बाबूलाल सपेरा, उम्र 24 वर्ष, निवासी कंचनपुर, थाना कैंट, जिला गुना, मध्यप्रदेश बताया।

गांजा जब्त और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाशी ली, जिस दौरान उसके पास से एक सफेद रंग के थैले में पॉलिथीन में रखा हुआ 1.698 किलोग्राम गांजा मिला। गांजे की कीमत 6,800 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त कर लिया और आरोपी शनि सपेरा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत गिरफ्तार कर लिया। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!