कुम्हारी महाविद्यालय में छात्रों ने लगाया आनंद मेला

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। स्व. बिंदेश्वरी बघेल महाविद्यालय, कुम्हारी में आज 16 दिसंबर को छात्रों द्वारा एक आनंद मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।

मेले में छात्रों ने स्वयं विभिन्न प्रकार के खान-पान के स्टॉल लगाए।

इनमें गुपचुप, भेल, चाट, समोसा आदि शामिल थे।

इस तरह के आयोजन से न केवल छात्रों को आनंद मिलता है बल्कि उनमें आपसी सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) सोनिता सत्संगी ने मेले का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को सीखने और सिखाने का एक बेहतरीन मौका मिलता है।इस अवसर पर

महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आसपास के गणमान्य नागरिकों ने मेले का आनंद लिया।

error: Content is protected !!