कुम्हारी नगर पालिका के CMO कार्यों में लापरवाही पर निलंबित, डिप्टी सीएम साव की नाराजगी

कुम्हारी। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कुम्हारी नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) नेतराम चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई डिप्टी सीएम अरुण साव के 9 मई 2025 को किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई है। निरीक्षण के दौरान, डिप्टी सीएम साव ने नगर पालिका कार्यालय में कई अनियमितताएं पाईं। अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति पंजी और निष्ठा एप में अनुपस्थित पाए गए।

इसके अतिरिक्त, नगर पालिका लेखा के निरीक्षण में कैशबुक पंजी और लेखा पंजी भी अपूर्ण मिलीं। डिप्टी सीएम ने निकाय में पेयजल संकट की स्थिति, अमृत मिशन की धीमी प्रगति और अटल परिसर निर्माण की अत्यंत धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना और सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण की धीमी प्रगति पर भी असंतोष जताया।

बताया गया कि समीक्षा के दौरान चन्द्राकर संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और उनकी भाषा एवं शैली भी अशोभनीय थी। इन सभी कमियों के लिए नेतराम चन्द्राकर को दोषी पाया गया।राज्य शासन ने चन्द्राकर के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार माना है।

परिणामस्वरूप, उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में चन्द्राकर का मुख्यालय संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। डिप्टी सीएम श्री अरुण साव ने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!