कुम्हारी में रामनवमीं के अवसर पर सेवा संकल्प समिति द्वारा निकाली गई भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

कुम्हारी । रामनवमीं के अवसर पर सेवा संकल्प समिति कुम्हारी द्वारा रविवार को भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा निकली गई। बड़ी संख्या में नगरवासी सहित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा ने हाथों में भगवा ध्वज लिए शोभायात्रा की अगवाई की। शोभायात्रा बाजार चौक से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए निर्धारित स्थान पर पहुंची जहां समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।

शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गई यात्रा में लोक नृत्य राऊत नाचा के अलावा मां काली सहित मां दुर्गा के नौ रूपों के अलौकिक दृश्य भी दिखाई दिए। इसके अलावा शोभायात्रा में इस बार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को शामिल कर कुछ विशेष प्रस्तुत किया गया।

शोभायात्रा में गढ़वा बाजा, राऊत नाचा, राममय स्वर ध्वनि, के साथ विभिन्न प्रकार के झांकियों में श्रीराम भगवान का अलौकिक दर्शन कराया गया इसके अतिरिक्त राम भक्तों की वानर सेना, राम दरबार की झांकी के साथ जय श्रीराम के नारों से नगर गूंज उठा जगह-जगह भव्य आतिशबाजी भी की गई।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!