कुम्हारी। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर जंजगिरी से कुम्हारी टोल प्लाजा तक बने डिवाइडरों के बीच सड़क पार करने वाले लोगों के लिए बनाए गए मिडिल कट को बंद करने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। विरोध को देखते हुए नेशनल हाईवे के कर्मचारियों को काम रोकना पड़ गया। खारुन ग्रीन्स हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने वाले मिडिल कट को लेकर कॉलोनीवासियों का कहना था कि सड़क के उस तरफ तमाम स्कूल और कॉलेज हैं इसे बंद करने से छात्र छत्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है इसके लिए उन्हें दोनों ओर कम से कम 3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा जो कि बेहद मुश्किल ही नही समय की बर्बादी भी है।
वहीं इसके विरोध में वार्ड पार्षद प्रवीण राव भी मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद अधिकारियों को समझाने का प्रयास किया। कॉलोनी में ही रहने वाली तृप्ति चन्द्राकर और स्मिता राघाटाटे सहित कॉलोनीवासियों ने इसे मानवीय दृष्टिकोण से गलत बताया उन्होंने कहा कि इससे स्कूल कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह घटना तब हुई जब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारी इन पैदल सड़क पार करने वाले मार्गों को बंद कर रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद सब इंजीनियर जयंत वर्मा का कहना है कि ये जो मिडिल कट बने हुए है वे अवैध है इनकी वजह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसे बंद करने के लिए कलेक्टर और एस पी का निर्देश है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है इसे लोगों की सुरक्षा के लिए ही बंद किया जा रहा है।
वहीं नगरपालिका के सामने के मिडिल कट को बंद करने के विरोध में भी लोग सड़क पर आ गए और डिवाइडर के ऊपर चढ़कर विरोध करने लगे। लोगों का कहना था कि सड़क के उसपार कई गाँव हैं जिनका व्यावसायिक केंद्र कुम्हारी है साथ ही स्कूल से लेकर हर छोटे बड़े कार्य के लिए कुम्हारी बाजार आना पड़ता है अगर इन रास्तों को बंद कर दिया जाता है, तो पैदल यात्रियों को सड़क पार करने के लिए दूर तक कोई यू-टर्न या कट नहीं मिलेगा।
जंजगिरी से लेकर स्टेशन चौक और फिर टोल प्लाजा से ही रास्ता मिल पायेगा। इस वजह से उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर हाईवे पार करना पड़ सकता है, या फिर उन्हें एक लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा, जिससे लोगों की समय और परेशानी दोनों बढ़ेगी।