हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉
Join Now
कुम्हारी। शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारी में आयोजित झांकी के दौरान दो युवकों के बीच हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते झगड़े में बदल गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक झांकी देख रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि दर्शकों का ध्यान झांकी से हटकर इन दोनों युवकों पर केंद्रित हो गया।
कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की और मामला शांत हो गया। किनके बीच यह झगड़ा हुआ, इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि समय 9:45 को भी कुछ लोग माहौल को गर्म करने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि इतने बड़े कार्यक्रम में पुलिस की उपस्थिति नहीं है।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर कुम्हारी में दो दिवसीय झांकी का आयोजन किया गया है। हर वर्ष कुछ अराजक तत्वों के कारण इस तरह के झगड़े सामने आते हैं।