कुम्हारी: 50 साल पुराने अवैध कब्जे हटाए गए, रेलवे ने तोड़े मकान और दुकानें

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now
विक्रम शाह ठाकुर की रिपोर्ट

कुम्हारी। गुरुवार को रेलवे प्रशासन द्वारा वार्ड क्रमांक 12 एवं 11 में स्थित नेशनल हाईवे से रेलवे स्टेशन कुम्हारी जाने वाले मार्ग पर लगभग 50 वर्षों से अवैध कब्जा कर सड़क के दोनों ओर बसे कब्जाधारियों पर कार्यवाई करते हुए मकानों और दुकानों को ढहा दिया गया। इस कार्यवाई में रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों के अलावा भिलाई तीन तहसीलदार, नगर पालिका कुम्हारी राजस्व निरीक्षक एवं बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे।

31 लोगों के दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर

स्टेशन रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण हेतु विगत कई वर्षों से इन कब्जाधारियों को रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस दी जाती रही है इसके बावजूद कब्जाधारियों के द्वारा इसे खाली नही किया गया इसे लेकर स्थानीय कुम्हारी नगर विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा डीआरएम से मुलाकात कर इसपर कार्यवाही हेतु पत्र दिया गया था। इसके पश्चात रेलवे द्वारा पुनः कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया गया एवं गुरुवार को 31 कब्जाधारियों को चिन्हाकित कर उनके द्वारा बनाये मकानों एवं दुकानों को रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़ा दिया गया। कार्रवाई का किसी भी व्यापारी ने विरोध नहीं किया। व्यापारियों ने स्वस्फूर्त अपनी अपनी दुकानों से सामान हटा लिए इसके पश्चात ही अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

रेलवे प्रशासन जिला प्रशासन एवं कुम्हारी नगर पालिका प्रशासन मौके पर रहे मौजूद

सुबह 10 बजे से शुरू की गई कार्यवाही देर शाम तक चली इस कार्रवाई में लोगों के द्वारा बनाये मकान, दुकान एवं चबूतरा तथा लोहे और टीन से बनाये शेड सभी को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में रेलवे से असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर भिलाई, एडीईएन असाठी, एसएसई नायक तहसीलदार भिलाई तीन रवि विश्वकर्मा, नगर पालिका राजस्व निरीक्षक नितिन श्रीवास सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।


यह क्षेत्र कुम्हारी रेलवे स्टेशन आने जाने का मुख्यमार्ग है काफी पुराने समय से ये लोग कब्जा किये हुए थे रेलवे को इन कब्जाधारियों से काफी परेशानी हो रही थी वहीं कई लोगों का इस विषय पर शिकायत भी किया गया था। जिनके बाद इन लोगों को रेलवे द्वारा कई बार नोटिस भी दिया गया लेकिन संतोषजनक जवाब नही दिया गया कब्जा भी खाली नही किये गए रेलवे के आदेश के बाद आज कब्जा खाली करने की कार्यवाई की गई।

ए डी ई एन असाठी

असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर भिलाई

error: Content is protected !!