कुम्हारी। खारुन ग्रीन्स कॉलोनी, कुम्हारी के निवासियों ने शनिवार को देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय सेनाओं के जवानों की सुरक्षा और भारत की विजय के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। कॉलोनी के लोगों ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा, संकट मोचन हनुमानाष्टक, शिवजी, माँ जगदम्बा और शक्तिदाता हनुमान जी की आरती गाई और ईश्वर से वीर जवानों की सलामती की दुआएं मांगी।
इस अवसर पर विशाल ताम्रकार ने कहा कि सेना के जवान किसी के बेटे, पिता या सुहाग होते हैं और नारी शक्ति भी किसी की बेटी, माँ या पत्नी होती हैं। वे अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों की रक्षा करते हैं, जिनकी वजह से ही आज हम सब सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने सभी से सैनिकों के लिए प्रार्थना करने को कहा।
समाजसेवी रामाधार शर्मा ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने दुश्मनों की कमर तोड़ दी है और सभी देशवासियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सैनिकों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
श्रीमती स्मिता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बदला लेने का मौका देश की नारी शक्ति विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की बेटियां किसी भी आतंकवादी से निपटने में सक्षम हैं।
अमरजीत सिंह गिल ने कहा कि अब ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, बारूद से दिया जा रहा है। अवधेश शुक्ला ने कहा कि भारत केवल आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता की सुरक्षा पर पूरी नजर रखे हुए हैं।
इस प्रार्थना सभा में हेमलता वर्मा, मंजुलता तिवारी, लक्ष्मी ठाकुर, मंज़ूर सिन्हा, सीखा सिंह, रागिनी पांडे, पूनम भारती, वेदमती महंत, सोनम साहू, नोइनो साहू, रिंकी, प्रभा यादव, अग्रवाल, वर्मा और क्रांति निषाद सहित कॉलोनी के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर देश के वीर जवानों के लिए अपनी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं अर्पित कीं।