“राष्ट्रीयता हर नागरिक के हृदय में हो” – मुरारी लाल साव
कुम्हारी। नगर की सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “सियान सदन” में इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस आयोजन में नगर के सभी नागरिक, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक और महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा जी ने सियान सदन में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, “देश प्रेम एवं सद्भावना हमारी पूंजी है।” उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएँ भी दीं।
संस्था के प्रमुख अध्यक्ष एवं साहित्यकार, सेवानिवृत्त शिक्षक मुरारी लाल साव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी भावनाएँ प्रकट करते हुए कहा, “राष्ट्रीयता प्रत्येक नागरिक के हृदय में होनी चाहिए। हमारा जन्म इस गौरवशाली और महान देश में हुआ है और हम सदैव इसके ऋणी रहेंगे।”इस अवसर पर बी.एल. साहू, भुनेश्वर साहू, आर.के. सोनी, पंचम साहू, तीर्थ राज, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती उषा साहू, वीरेंद्र पाण्डेय, रंजीत साहू सहित कई युवा साथी उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद (वार्ड 14) श्री ओमनारायण का भी समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।