कुम्हारी। बेंगलुरु में आयोजित एजेंटहैक इंडिया 2025 छात्र संस्करण, जो कि यूआई पाथ द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय हैकाथॉन है, में देशभर के नामी संस्थानों से आए करीब 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए) और एजेंटिक ऑटोमेशन पर केंद्रित था।
इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, की प्रतिभाशाली छात्रा सुश्री सृष्टि शर्मा ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में प्रस्तुत 600 नवाचारपूर्ण विचारों में से केवल 10 विचार ही ग्रैंड फिनाले के लिए चुने गए, जिनमें सुश्री शर्मा का विचार भी शामिल था। अपनी असाधारण समस्या-समाधान क्षमता, तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता के बल पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया और 1,00,000 रुपए का पुरस्कार प्राप्त किया।
सृष्टि की यह शानदार उपलब्धि न केवल कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक ऑटोमेशन के क्षेत्र में उनकी निपुणता को दर्शाती है, बल्कि आईसीएफएआई विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय रही।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. शिव दयाल पाण्डेय ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कुलसचिव प्रो. डॉ. मनीष उपाध्याय और डॉ. के. किशोर कुमार, डीन (एकेडमिक) ने भी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। कॉर्पोरेट रिसोर्स सेल और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय (फस्ट) ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं।