होली के दिन हुई जमकर मारपीट, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी, विक्रम शाह ठाकुर।

होली के दिन शुक्रवार को दोपहर क़रीब 3:00 बजे दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आजाद चौक वार्ड 2 में दुष्यंत सोनकर (24 वर्ष) और मोहल्ले के लोग बाक्स लगाकर नाच गा रहे थे, उसी समय सतनामी पारा कुम्हारी के अक्षय, विजय, लक्की नेताम और उसके साथी मोहल्ला में आकर जबरन नाच गाना करने लगे तब दुष्यंत सोनकर और मोहल्ले के लोगों ने इसके लिए उन्हें मना किया तो वे सभी गाली गलौज करने लगे, जिसे मना करने पर अक्षय, विजय, लक्की और उसके साथियों ने दुष्यंत सोनकर और लोगों को गंदी–गंदी गालिया देते हुए तुम कौन हो मना करने वाले कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू जैसी चीज लाठी और राड से मारपीट करने लगे जिससे दुष्यंत सोनकर (24 वर्ष) के सिर, हाथ, पैर और पीठ, में चोट आई और खून निकलने लगा। इसी बीच दुष्यंत सोनकर की माँ एवं राकेश यादव तथा मोहल्ले के लोग छुड़ाने लगे उसी बात पर अजय यादव, राहुल यादव, कामदेव यादव, ताराचंद पटेल उर्फ तामडू तथा मोहल्ला के लोगों को भी उन्होंने गंदी गंदी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और चोट पहुचाया। इस मारपीट से दुष्यंत सोनकर और उसकी मां सहित राकेश यादव(27 वर्ष), अजय यादव(26 वर्ष), राहुल यादव(25 वर्ष), ताराचंद पटेल 26 वर्ष) और कामदेव यादव (26 वर्ष) को सीना और कमर मे चोट आई है जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दुष्यंत सोनकर की माँ विशाखा सोनकर की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5), 118(1) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!