गौरेला पेंड्रा मरवाही में दोस्त की हत्या: चाचा की मौत का बदला लेने के लिए युवक ने की हत्या

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

पेंड्रा (छत्तीसगढ़)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने चाचा की मौत का बदला लेने के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नरेंद्र (21) ने न्यू ईयर पार्टी के बहाने अपने दोस्त सलीम (57) को कुछ दोस्तों के साथ जंगल ले गया था। वहां उसने सलीम को शराब पिलाई और फिर चाचा की मौत के बारे में पूछताछ की। गुस्से में आकर उसने सलीम को सोन नदी में धक्का दे दिया।

क्या था पूरा मामला?
आरोपी नरेंद्र, उसके चाचा आलोक और दोस्त सलीम तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। कुछ महीने पहले आलोक और सलीम बिलासपुर जा रहे थे, तभी एक सड़क हादसे में आलोक की मौत हो गई थी। नरेंद्र इस हादसे के लिए सलीम को जिम्मेदार मानता था। बदले की भावना में उसने यह जघन्य अपराध किया।

पुलिस ने बताया कि सलीम का शव कुछ दिन पहले सोननदी डैम के पास मिला था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान आरोपी तक पहुंची।

आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!