कुम्हारी। मंगलवार को वार्ड नंबर 6 संजय नगर में रात करीब 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों ने युवक के सिर पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित के थाने में लिखित शिकायत के अनुसार, 30 दिसंबर की रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच वह अपने मोहल्ले में था। तभी ईश्वर धीवर, चंदन और प्रदीप धीवर ने पुरानी बातों को लेकर उसे घेर लिया।
आरोपियों ने पहले मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच ईश्वर धीवर ने युवक के सिर पर कान के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अन्य दो आरोपियों, चंदन और प्रदीप ने युवक की मुक्कों से पिटाई की। मौके पर मौजूद रितेश कुर्रे, रवि यादव और तुषार सिन्हा ने बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई।
नगर में अपराध का ग्राफ बढ़ना चिंताजनक
कुम्हारी क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते 17 दिसंबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। महज 13 दिनों के भीतर चाकूबाजी की यह दूसरी वारदात है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों का मानना है कि इन घटनाओं के पीछे नशा और सोशल मीडिया पर परोसा जा रहा गैंगस्टर कंटेंट मुख्य वजह है। युवा वर्ग हिंसक वीडियो और अपराधियों को अपना आदर्श मानकर अपराध की राह पर चल पड़ा है।
जब तक नशे और इंटरनेट पर बढ़ते गैंगस्टर कल्चर पर लगाम नहीं कसी जाएगी, तब तक समाज सुरक्षित नहीं होगा। प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन नगर की शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।