निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कुम्हारी प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखिए पूरी सूची

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

कुम्हारी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कुम्हारी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। नगर पालिका परिषद कुम्हारी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से श्रीमती रामप्यारी थनेश पटेल को टिकट दिया गया है।
वहीं कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की बात करें तो वार्ड क्रमांक 1 से संगीता सुल्तान, वार्ड क्रमांक 2 से रामकुमार चक्रधारी, वार्ड क्रमांक 3 से ललिता ध्रुव, वार्ड क्रमांक 4 से मनहरण यादव, वार्ड क्रमांक 5 से विकास सोनकर, वार्ड क्रमांक 6 से योगेश्वर पटेला, वार्ड क्रमांक 7 से लता खैरवार, वार्ड क्रमांक 8 से प्रमोद सिंह राजपूत, वार्ड क्रमांक 9 से लेखराम साहू, वार्ड क्रमांक 10 से निशांत सोनी, वार्ड क्रमांक 11 से संगीता कुर्रे, वार्ड क्रमांक 12 से हेमलता साहू,


वार्ड क्रमांक 13 से डिकेंद्र साहू, वार्ड क्रमांक 14 से ओम नारायण वर्मा, वार्ड क्रमांक 15 से प्रकाश गज्जर, वार्ड क्रमांक 16 से युजेन्द्र साहू, वार्ड क्रमांक 17 से निर्मला कुर्रे, वार्ड क्रमांक 18 से एस लक्ष्मण राव, वार्ड क्रमांक 19 से इन्देश्वरी साहू, वार्ड क्रमांक 20 से जानकी ध्रुव, वार्ड क्रमांक 21 से माधुरी यादव, वार्ड क्रमांक 22 से लक्ष्मीनारायण मारकंडे, वार्ड क्रमांक 23 से अनिल कुमार साहू, वार्ड क्रमांक 24 से सीमा यादव को टिकट मिला है।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!