कोयला लदा ट्रक जलकर खाक, घंटों बाधित रहा यातायात

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

चालक ने ट्रक से कूदकर बचाई जान

कुम्हारी। गुरुवार सुबह करीब 9:55 बजे रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे कोयले से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।


मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक (क्रमांक CG 10 B 9459) रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक खारून नदी पुल पर पहुंचा, उसके केबिन के नीचे से अचानक धुआँ उठना शुरू हो गया।


चालक ने तुरंत ट्रक रोक दिया और जैसे ही वह नीचे उतरकर देखने लगा, आग तेजी से केबिन और ट्राले में फैल गई, जिसके कारण पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। चालक ने समय रहते ट्रक से उतरकर अपनी जान बचा ली।
आसपास के लोगों ने तुरंत कुम्हारी पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालाँकि, आग पर नियंत्रण पाने तक ट्रक पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका था।


पुलिस के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में कुम्हारी पुलिस जुट गई है।
इस घटना की वजह से खारून नदी पुल पर यातायात बुरी तरह बाधित रहा, और यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने यातायात को सामान्य करने के लिए प्रयास किए।

error: Content is protected !!