कुम्हारी का सौरभ दीवान बने डिप्टी कलेक्टर, नगर में हर्ष का माहौल

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के परिणाम जारी होने के बाद डिप्टी कलेक्टर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची में कुम्हारी निवासी सौरभ दीवान का नाम शामिल है। उन्होंने यह उपलब्धि पांचवें प्रयास में हासिल की है। 2023 सीजीपीएससी परीक्षा में उन्हें 280वां रैंक और आरक्षित कोटे में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

मूलतः महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा निवासी डॉ. जीसी दीवान और श्रीमती द्रौपदी दीवान के सुपुत्र सौरभ का जन्म पटेवा में हुआ था। बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें बाल्यावस्था में ही कुम्हारी निवासी अपनी बुआ श्रीमती जीडी ठाकुर और फूफा डॉ. बीएल ठाकुर के यहां भेज दिया गया था। कुम्हारी स्थित विद्या ज्योति इंग्लिश मिडियम स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री बीआईटी दुर्ग से प्राप्त की। इसके बाद दिल्ली आईएएस कोचिंग बिलासपुर से तैयारी कर उन्होंने अंततः अपनी मंजिल हासिल कर ली।

सौरभ ने इस सफलता का श्रेय अपनी बुआ-फूफा, माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया है, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया। सौरभ की बुआ श्रीमती जीडी ठाकुर ने बताया कि सौरभ बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है और पढ़ाई के प्रति उसका रुझान हमेशा से रहा है। सीजीपीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का सपना देखते हुए उसने इंजीनियरिंग के बाद सीधे सीजीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। सौरभ की इस सफलता पर नगर में हर्ष का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

error: Content is protected !!