जीवन में उतारें बुद्ध की शिक्षाएं – प्रेमलता डोंगरे
कुम्हारी। पंचशील बुद्ध विहार शिवनगर कुम्हारी में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाई गई। उपस्थित उपासक व उपासिकाओं ने तथागत गौतम बुद्ध और बाबा साहब अम्बेडकर के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित किया।
भारतीय बौद्ध महासभा कुम्हारी की अध्यक्ष उपासिका प्रेमलता डोंगरे के नेतृत्व में सामूहिक पंचशील ग्रहण कर पूजा वंदना की गई। इस अवसर पर उन्होंने बुद्ध के उपदेशों पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाया। उन्होंने जीवन में बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपा. सुरेश वाहने ने संबोधित करते हुए पंचशील आधारित जीवन पद्धति अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बुद्ध के एतिहासिक और वैज्ञानिक पक्ष से समाज को अवगत कराया।संचालन करते हुए संरक्षक किशन बोरकर ने पुण्यानुमोदन किया।
इस अवसर पर बुद्ध विहार को विशेष सहयोग देने वाले दिगंबर टेंभेकर, नवीन विजय पाटील, गौतम सहारे, अनिल टेंभेकर, संध्या बंडू भसगौरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बौद्ध समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से हंसराज गजभिए, पंचशीला सहारे, वंदना गायकवाड़, वंदना पाटील, अन्नु शिवनकर, ललिना जांबुलकर, सावित्री बाई सहारे, अनिता जनबंधु, प्रतिमा जनबंधु, सुनिता साखरे आदि शामिल हैं।