बदहाल सड़के, नाली के ऊपर बह रहा पानी, राहगीरों के अलावा नगरवासी भी परेशान

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

राकेश सोनकर की रिपोर्ट

कुम्हारी। कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों तेज वर्षा से नगर की सड़कों ने शासन प्रशासन की स्वच्छ नगर सुघ्घर नगर की पोल खोल के रख दी। प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित नगर के दावे तो किये जा रहे है लेकिन जमीनी स्तर पर वे दावे खोखले साबित हो रहे है। इन दिनों सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे और उसमें भरे पानी से राहगीरों के अलावा नगरवासी भी खासे परेशान है।

वहीं लाखों की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण तो कर लिया गया लेकिन नाली निर्माण नही होने से आज लोगों को जल भराव की स्थिति से निपटने की मजबूरी हो गई है। दृश्य ऐसा बन जा रहा है मानो वर्षा का पानी गेट के सामने लोगों के स्वागत में भरा हो। वहीं अत्याधिक बारिश से नगर में एक स्थान नही ऐसे कई स्थान है जहां जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और बदहाल सड़कों से आना-जाना भी दूभर हो जाता है इस ओर पालिका प्रशासन की उदासीन रवैये से भी नगरवासियों में रोष का कारण बन रहा है।

पालिका के सामने नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर भरा पानी

कांजी हाऊस में नगर पालिका परिसर के सामने नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर हर दिन पानी भरा रहता है इसी रास्ते से कुम्हारी नगर के लोग बड़ी संख्या में आना-जाना करते है। वहीं फोरलेन के सर्विस रोड होने के कारण कई राहगीर इस सड़क का उपयोग करते है लेकिन पानी भरे होने से काफ़ी समस्या होती है।

पाईपलाइन के लिए सड़क पर खोदे गढ्ढे अभी तक सड़क का मरम्मत नही

अमृत मिशन योजना के तहत नगर में हर घर जल के लिए वृहद स्तर पर पाईपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था चूंकि बरसात लगने से पहले एवं अब तक कई स्थानों के सड़कों का मरम्मत नही किया गया है। जिससे बदहाल हो गई सड़कों पर लोगों का चलना सबसे बड़ी चुनौती हो गई है। स्वामी आत्मानंद स्कूल मार्ग की स्थिति भयावह हो गई है इसी मार्ग में स्कूली बच्चें सैकडों की संख्या में प्रतिदिन स्कूल आना-जाना करते है।

लाखों रुपये की लागत से भवन निर्माण, सामने नाली निर्माण नही भर जा रहा पानी

वार्ड क्रमांक 14 स्थित सोनकर समाज सामुदायिक भवन के सामने जल भराव से सामाजिक कार्यों में बाधा के अलावा सड़क पर फैले पानी से राहगीरों को भी समस्या हो रही है। कारण यह है कि उस स्थान पर अब तक नाली निर्माण नही किया गया है ।

पुरस्कार मिलने के बावजूद समस्याएँ जारी

गौरतलब है कि कुम्हारी को हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला है। यह सम्मान 17 जुलाई को नई दिल्ली में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया था। हालांकि, पुरस्कार मिलने के बावजूद शहर की बुनियादी ढाँचे से जुड़ी समस्याएँ जैसे कि सड़कें, नालियाँ और जल-प्रबंधन अभी भी चुनौती बनी हुई हैं।

error: Content is protected !!