हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व
Join Now
कुम्हारी। मंगलवार को तेज रफ्तार से दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एम एच 15 इ जी 9965 जजंगिरी के पास खालसा ढाबा के सामने ब्रेकर में अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक में स्क्रेप भरा हुआ था। ट्रक के पलटने से उसमें लदे स्क्रैप सड़क पर बिखर गए जिससे आवागमन बाधित हो गया। इस घटना से सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और हाईवे पर करीब ढाई घंटे तक दुर्ग से रायपुर मार्ग में जाम लगा रहा जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गई। बाद में स्थानीय पुलिस एवं ट्रैफिक अमला द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क पर बिखरे स्क्रैप को हटा कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।