कुम्हारी। कुम्हारी की पुरानी सब्जी मंडी स्थित संजू बारदाना की दुकान में बुधवार रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखें सामान जलकर खाक हो गए हैं, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदार ने दुकान बंद करने से पहले पूजा-पाठ कर दिया बत्ती जलाई थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी जीव (जैसे चूहे) द्वारा जलती हुई बत्ती को पास रखी पॉलीथिन या बारदाने की बोरी के पास ले जाने के कारण आग लगी होगी। पॉलीथिन और बारदाना ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तुरंत ही पूरे दुकान में तेजी से फैल गई और जल्द ही भीषण रूप धारण कर लिया।
कई लोगों का कहना हैं कि बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। आग किस वजह से लगी है इसकी आधिकारिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

आग इतनी भयानक थी कि इसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस एवं जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने में देरी को देखते हुए, स्थानीय पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल पानी के टैंकरों की व्यवस्था की।
स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से किए गए प्रयासों के कारण एक घंटे में आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड 10:30 बजे पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह शांत किया।
