कुम्हारी में ₹14.60 लाख की ‘लूट’ निकली फर्जी, कैशियर ने रची थी कहानी

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी थाना क्षेत्र में सामने आई ₹14 लाख 60 हजार रुपये की कथित लूट की घटना फर्जी निकली है, जिसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। हिटाची कंपनी के एटीएम कैशियर ने 6 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह कैश डालने जा रहा था, तो कपसदा में तीन बाइक सवार युवकों ने चाकू दिखाकर उससे ₹14.60 लाख लूट लिए।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, लेकिन पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, प्रार्थी हर बार पूछताछ में जानकारी छिपाता दिखा, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले और स्थानीय लोगों ने भी घटना की पुष्टि नहीं की। कड़ाई से पूछताछ के बाद, आरोपी कैशियर ने स्वीकार किया कि उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।

उसने बताया कि उसने कैश को एटीएम में डालने के बजाय, एक दूसरे एटीएम परिसर में छिपा दिया था। उसकी योजना थी कि बैंक बीमा क्लेम के जरिए पैसा वापस पा लेगा, जिसके बाद वह छिपाए हुए ₹14.60 लाख हड़प लेगा।

पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से पूरी राशि बरामद कर ली है और उस पर अमानत में खयानत सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस योजना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था।

error: Content is protected !!