कुम्हारी में संचालित पनीर उत्पादन फैक्ट्री से उत्पन्न प्रदुषण की शिकायत दुर्ग कलेक्टर से की गई

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

पालिका अध्यक्ष समेत भाजपा – कांग्रेस के दर्जनों पार्षदों ने खोला मोर्चा

कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 अहिवारा मुख्य मार्ग पर स्थित एक पनीर बनाने वाली कंपनी के उत्पादन संचालन एवं उनसे निकलने वाले प्रदूषण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा एवं उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत सहित दर्जनों पार्षदों एवं नगरवासियों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है दिन सोमवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से कलेक्टर को इनकी शिकायत की गई है।

विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि नगर स्थित डागा कम्पनी में स्थित अवैध रूप से नकली दूध एवं उनसे जुड़े उत्पाद बनाने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है वहीं संचालित इस कंपनी से निकलने वाले पानी एवं अपशिष्ट से नगर के रहवासियों सहित जीव जंतुओं पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहां से निकले पानी से किसान एवं फसल को भी काफी नुकसान हो रहा है।

पूर्व में सांसद की पहल के पर जिला प्रशासन की दबिश के बाद सील की गई थी फैक्ट्री

वहीं विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि पूर्व में शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा दबिश देकर इस कंपनी पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में पनीर एवं अन्य उत्पाद पकड़े गए थे जिसके बाद कंपनी को बंद भी किया गया था लेकिन कुछ महीनों बाद कंपनी का संचालन पुनः शुरू हो गया है।

जिसके कारण पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है और लोगों को इससे खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी की शिकायत प्रशासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार में भी की गई थी लेकिन अभी तक इसपर कोई कठोर कार्यवाई नही की गई।

error: Content is protected !!