निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानिए कुम्हारी से किसे मिला टिकट

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now

कुम्हारी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की तारीख आने के बाद सबके मन में यही चल रहा था कि इस बार नगर पालिका परिषद् कुम्हारी से भाजपा किसे अपना टिकट देगी।

शनिवार रात जिला एवं मंडल चयन समिति की अनुशंसा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की सहमति से नगर पालिका परिषद कुम्हारी के 24 वार्डों हेतु पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर किसे टिकट मिला यह साफ कर दिया गया।

24 वार्डो के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी

वार्ड क्रमांक 1 से अश्वनी देशलहरे, वार्ड 2 डिकेश पटेल, वार्ड 3 हेमांश सिंह ठाकुर, वार्ड 4 उमाकांत साहू, वार्ड 5 नारायण सोनकर, वार्ड 6 रूपेश कुमार महिलांगे, वार्ड 7 शकुन खैरवार, वार्ड 8 गोविन्द प्रसाद पटेल, वार्ड 9 सुजीत कुमार यादव, वार्ड 10 हरिदास वैष्णव, वार्ड 11 श्रीमती रीतिका यादव, वार्ड 12 श्रीमती ओमेश्वरी साहू, वार्ड 13 होमेन्द्र साहू, वार्ड 14 श्रीमती रीता पाण्डेय, वार्ड 15 रामाधार शर्मा, वार्ड 16 भूनेश्वर साहू, वार्ड 17 नीलम बंजारे, वार्ड 18 आर प्रवीण राव, वार्ड 19 श्रीमती लता साहू, वार्ड 20 श्रीमती प्रीति ध्रुव, वार्ड 21 श्रीमती हेमलता निषाद, वार्ड 22 संदीप कुमार मारकण्डे, वार्ड 23 ओमप्रकाश साहू, वार्ड 24 से श्रीमती ममता साहू को टिकट मिला।

हालांकि अध्यक्ष पद के टिकट पर अभी भी मुहर नहीं लगी है देखना दिलचस्प होगा कि किसे इस बार बीजेपी से अध्यक्ष पद के लिए टिकट मिलता है। कांग्रेस से अभी नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष/ पार्षद हेतु प्रत्याशियों की सूची नहीं आई हैं।

हमर व्हाट्सएप चैनल ले जुड़व Join Now
error: Content is protected !!