कुम्हारी। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन चौक के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को सड़क हादसे में युवक–युवती की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही कार CG 07 BD 6641 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए CG 22 M 4213 में सवार युवक हर्ष कुमार साहू और युवती नेहा भास्कर (खारून ग्रीन निवासी) को जोरदार टक्कर मार दी।
शुक्रवार–शनिवार की दरम्यानी रात को अपने निवास से खाना खाने के लिए दोनों एक्टिवा से कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास होटल जा रहे थे।
इस दौरान कार चालक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में हर्ष और नेहा के सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
मृतक हर्ष साहू अनूपपुर (एमपी) का रहने वाला था और वह कुम्हारी में पीजी रुम में रहकर आईसीएफएआई विश्वविद्यालय में बीकॉम की पढ़ाई करता था।
वहीं, बिलाईगढ़ के सारंगढ़ निवासी नेहा भास्कर रायपुर में रहकर मॉडलिंग का काम करती थी। युवती अपनी सहेली के साथ हर्ष से मिलने खारून ग्रीन आई थी।