मृतक के नाम पर राशन निकालने का है मामला
कुम्हारी। नगर पालिका क्षेत्र के ग्राम परसदा में संचालित सरकारी राशन दुकान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दुकान का संचालन करने वाली जय माँ सरस्वती स्व: सहायता समूह की लीला देवी साहू और सरस्वती यादव मिलकर सरकारी राशन की कालाबाजारी कर रही हैं।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि दोनों महिलाएं मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से अंगूठा लगा कर राशन निकाल रही है और सरकारी चावल को बाजार में बेच रही हैं। उनके पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत भी हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी भिलाई-3, एसडीएम/प्रशासक कुम्हारी पालिका को ज्ञापन सौंप इस मामले की जांच करवाकर दोनों महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।
उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मामले की जांच में उन्हें भी शामिल किया जाए। पार्षद सती यादव, डिलेंद साहू, शेखर साहू,पोषण साहू, पन्ना साहू, उत्तम साहू, भेखराम साहू, रजनी साहू, रोहणी यादव, तुलसी यादव, यशोदा साहू, रेशमी साहू और प्रमिला साहू समेत ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत की हैं।
यह सरकारी राशन दुकान कुम्हारी पालिका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा में जय माँ सरस्वती स्व: सहायता समूह दुकान क्रमांक 4310060010 के नाम से विगत मार्च 2022 से संचालित है।
एसडीएम महेश सिंह राजपूत ने बताया है कि शिकायत पत्र के आधार पर राशन दुकान की जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान निरस्त कर संबंधितों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।