प्रधानमंत्री आवास योजना – कुम्हारी के होरीलाल चक्रधारी का बदला जीवन

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना ने एक नई कहानी लिखी है। वार्ड 09, शिव नगर, चक्रधारी महोल्ले के निवासी श्री होरीलाल चक्रधारी, जो पेशे से कुम्हार हैं, का जीवन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली पक्की छत से पूरी तरह बदल गया है।


मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) के नेतृत्व में, नगर पालिका परिषद कुम्हारी ने होरीलाल चक्रधारी जैसे हजारों लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम किया है।

होरीलाल चक्रधारी ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि “मैं आज इस परिवर्तन के लिए बहुत आभारी हूं। माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों और प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी कर्मचारियों का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं।

आज आवास योजना के तहत मेरा कच्चा मकान से पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है। मैं पेशे से कुम्हार हूं, मिट्टी के बर्तन, दीये, खिलौने बनाता हूं। कच्चे मकान के कारण मुझे पारिवारिक समस्याओं के साथ-साथ व्यवसायिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन आज जो पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है, आज मेरा परिवार बहुत खुश है। आज मुझे और मेरे परिवार को इस योजना से बने खुद के पक्के आवास से सामाजिक, मानसिक, पारिवारिक और व्यवसायिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है।”

होरीलाल चक्रधारी की कहानी प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता का एक प्रमाण है। यह योजना न केवल लोगों को पक्के मकान मुहैया करा रही है, बल्कि उनके जीवन में आत्मविश्वास और सम्मान भी भर रही है।

error: Content is protected !!