शादी के लिए रखे लाखों के जेवरात और आईफोन चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। थाना कुम्हारी क्षेत्र के अंतर्गत शंकरनगर (वार्ड क्रमांक 10) में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। प्रार्थी भरत बजाज के घर से अज्ञात चोरों ने सोने के बिस्किट, जेवरात और एक आईफोन पार कर दिया है। चोरी किए माल की कुल कीमत लाखों में आंकी जा रही है। कुम्हारी पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर बीएनएस (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


प्रार्थी भरत बजाज (27 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन हर्षा की शादी तय हो चुकी है। विवाह के लिए गहने बनवाने हेतु वह 2 जनवरी को कैलाशनगर स्थित अपने बड़े पिता के घर से अपने हिस्से का 11.9 तोला सोना और 6 अंगूठियां लेकर शंकरनगर आया था।


भरत के अनुसार, वह कुछ सोना लेकर रायपुर के ज्वेलर्स के पास गया था, जबकि शेष 50-50 ग्राम के दो सोने के बिस्किट, 5 अंगूठियां, 2 कान के झुमके और 1 हाथ वाला मंगलसूत्र उसने घर की अलमारी में रखने के लिए अपनी मां को दे दिया था।


घटना का पता तब चला जब 3 जनवरी की सुबह प्रार्थी का iPhone 14 Pro घर से गायब मिला। दिनभर मोबाइल की तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तब अगले दिन (4 जनवरी) सुबह अलमारी की जांच की गई। अलमारी खोलने पर प्रार्थी के होश उड़ गए; वहां रखा सोने का बैग खाली था और सारे जेवरात गायब थे।

सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305(a) एवं 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

error: Content is protected !!