हेल्थ केयर के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण एवं अतिथि शिक्षण संपन्न

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। विगत दिनों पीएम श्री सेजेस कुम्हारी की कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। व्यावसायिक प्रशिक्षक संजय कुमार ठाकुर (ट्रेड–हेल्थ केयर) के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली को करीब से समझा।


भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बाह्य रोगी विभाग (OPD) में मरीजों की जांच, रक्तचाप मापना, रक्त परीक्षण और दवा वितरण जैसी प्रक्रियाओं को देखा। वहीं आंतरिक रोगी विभाग (IPD) में उन्होंने प्रसव पश्चात माता की देखभाल और जच्चा-बच्चा के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया; जिनमें श्रीमती रक्षंदा (पैथोलॉजी लैब), अविनेश सोनकर (फार्मासिस्ट) ने दवा भंडारण, एल.पी. देवांगन ने एक्स-रे कक्ष और स्टाफ नर्स श्रीमती प्रीति तिवारी ने नर्सिंग कौशल के बारे में विस्तार से बताया।


प्रशासनिक कार्यों की जानकारी अरुण वर्मा (सुपरवाइजर), मन्नू लाल भतपहरी (संगणक) और रजत (डाटा ऑपरेटर) द्वारा दी गई, जिन्होंने दस्तावेजीकरण, ड्यूटी रोस्टर और विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संस्था प्रमुख व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती अनुपमा कँवर ने विद्यार्थियों को उचित दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

इसके साथ ही, 18 एवं 25 नवंबर को विद्यालय में अतिथि व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। अतिथि शिक्षिका श्रीमती ललिता साहू और सुश्री कृतिका मिश्रा ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम, वैक्सीन एवं इम्यूनाइजेशन, डेड बॉडी केयर, बायो-मेडिकल वेस्ट के स्रोत, इंजेक्शन एडमिनिस्ट्रेशन और ट्राईएज इन ट्रीटमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तकनीकी जानकारी दी। प्राचार्या श्रीमती विजया श्रीवास्तव ने इस पहल की प्रशंसा की।


उल्लेखनीय है कि पीएम श्री सेजेस कुम्हारी में विगत नौ वर्षों से व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत हेल्थ केयर और मीडिया एंटरटेनमेंट विषयों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 250-300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षक संजय ठाकुर ने बताया कि इन विषयों के अध्ययन से विद्यार्थी स्वरोजगार और प्रोफेशनल कोर्सेज की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जो राज्य में बेरोजगारी कम करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

error: Content is protected !!