कुम्हारी। शांति नगर वार्ड क्र. 08 में राधे -राधे महिला समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण के सातवें दिन कथा वाचक भागवताचार्य पंडित रोशन द्विवेदी ने सर्वप्रथम सभी के प्रसन्नता एवं आरोग्यता के लिए भगवान से स्तुति की। तत्पश्चात उन्होंने सुदामा चरित्र, भगवान के स्वधाम गमन एवं राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा का रसपान कराया।
उन्होंने हिन्दू सनातन धर्म के प्रति एकजुट रहने और ऐसे धार्मिक आयोजन निरंतर करते रहने के लिए समाज को प्रेरित किया। पंडित रोशन द्विवेदी की कथा से प्रभावित होकर 21 नए सदस्यों ने इस परिवार में अपना नाम दर्ज करवाया, जिससे राधे-राधे महिला परिवार के सदस्यों की कुल संख्या 96 हो गई है।
कथा के अंत में प्रसाद वितरण के साथ ही कुम्हारी नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने अपने-अपने द्वार पर महाराज जी एवं भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका कुम्हारी की अध्यक्ष मीना वर्मा, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत, वार्ड 9 के पार्षद लेखराम साहू, कुंदन सिंह राजपूत, बल्ला राजपूत, खिलावन निषाद, पंडित राजेंद्र द्विवेदी, पवन राजपूत, राधेश्याम मिश्रा एवं राधे-राधे महिला समिति के समस्त सदस्यों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।