कुम्हारी। ऑपरेशन विश्वास के तहत नए साल के जश्न से पहले नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कुम्हारी पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लगभग 1.42 लाख कीमत की नशीली दवाएं, नकदी और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर चौराहा के पास कुछ लोग नशीली दवाओं की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर मोहम्मद इकबाल (कुम्हारी), बृजेश कुमार पासवान (रायपुर) और मोहम्मद नजरे आलम (रायपुर) को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 240 नग Proxiohm-spas कैप्सूल और 50 नग Alprazolam टेबलेट बरामद हुई। जप्त की गई दवाओं का कुल वजन लगभग 92.4 ग्राम (कैप्सूल) और 0.025 ग्राम (टेबलेट) है। इसके अलावा पुलिस ने ₹6,000 नगद और 4 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह माल ‘रोहित कृष्णा उर्फ नंदी’ नामक व्यक्ति से खरीदकर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(c), 22(b) और 27(a) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा, सउनि सुभाष बोरकर, आरक्षक विकास शेंण्डे, दिनेश मंडावी और राजेश ध्रुव की मुख्य भूमिका रही।