कुम्हारी। इलाके में साइबर ठगों का जाल लगातार फैलता दिख रहा है। ताजा मामले में कुम्हारी निवासी एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने पुलिस का खौफ दिखाकर डराने और पैसे ऐंठने की कोशिश की। हालांकि, पीड़ित की सतर्कता की वजह से वह ठगी का शिकार होने से बच गया।
पीड़ित के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे उनके मोबाइल पर ‘मोनू पाल’ नामक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने पीड़ित का नाम लेकर बात शुरू की और पूछा, “क्या आप ही बोल रहे हैं?” इसके बाद ठग ने डराना शुरू किया कि आपने क्रोम (Chrome) पर अश्लील वीडियो सर्च किए हैं, जिसकी वजह से आपके नाम का वारंट जारी हुआ है।
ठग ने पीड़ित को बुरी तरह डराते हुए कहा कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले जाएगी और मारपीट करेगी। बदनामी और गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठग ने ‘मामला रफा-दफा’ करने के बदले ऑनलाइन पेमेंट की मांग की।
जब पीड़ित ने कॉल का जवाब देना बंद किया, तो उनके पास अलग-अलग नंबरों से लगातार फोन आने लगे। साइबर अटैक और ठगी के अंदेशे को देखते हुए पीड़ित ने उन कॉल्स को अटेंड नहीं किया।

पीड़ित ने बताया कि उनके एक दोस्त के साथ दो साल पहले ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें डर के मारे दोस्त ने 3000 रुपये दे दिए थे, जिसके बाद ठगों ने और पैसों की मांग शुरू कर दी थी। जैसे ही दोस्त ने पुलिस के पास जाने की बात कही, ठगों ने फोन करना बंद कर दिया।
साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह
डरे नहीं: पुलिस या कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर इस तरह पैसों की मांग नहीं करती।
नंबर ब्लॉक करें: अनजान नंबरों से आने वाली ऐसी धमकी भरी कॉल्स को तुरंत ब्लॉक करें।
निजी जानकारी न दें: ठग आपका नाम और पता पहले से जानते हो सकते हैं, इससे भ्रमित न हों।
शिकायत दर्ज करें: ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट तुरंत नेशनल साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।