मानसरोवर विद्यालय का वार्षिक उत्सव संपन्न

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। मानसरोवर विद्यालय जंजगिरी में वार्षिक उत्सव एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. जसवंत जैन थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चरोदा से शिवानी एवं दुर्ग से डॉ. नवीन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।

प्राचार्य पवन कुमार साहू ने मुख्य अतिथि का और संदीप मढरिया ने विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। उपस्थित गणमान्यों को बैच पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण देते हुए उप-प्राचार्य मनीष सोनगेन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।


मुख्य अतिथि डॉ. जसवंत जैन ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा, मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आप आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं और यही आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, माता-पिता के सपनों को पूरा करने हेतु कड़ा परिश्रम करने और विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने की सीख दी। साथ ही, उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत नन्हे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना पर नृत्य के साथ हुई। समारोह में भारत के विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ी लोकगीत, असम का बिहू, ओडिशा का संबलपुरी नृत्य, राजस्थान का गरबा और गुजरात के डांडिया नृत्य ने पूरे समारोह को दर्शनीय बना दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव की अत्यधिक सराहना हुई। वहीं, महाभारत के द्रौपदी चीरहरण प्रसंग पर आधारित नाट्य प्रस्तुति की दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में राष्ट्रीयता का संचार किया और समां बांध दिया। इसके अलावा, वर्तमान शिक्षा की विसंगतियों एवं पर्यावरण प्रदूषण पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक अत्यंत शिक्षाप्रद एवं प्रेरक रहे।


कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य पवन कुमार साहू ने सभी अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर श्रीमती पार्वती साहू, सरला साहू, सुमित जैन, विजय वर्मा और सृजन साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!