हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉
Join Now
कुम्हारी। ICMR–MRHRU जीट के तत्वावधान में कुम्हारी उपस्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सिकल सेल रोग, रक्तचाप, शुगर तथा सीबीसी सहित विभिन्न तरह के जांच निःशुल्क किए गए। उक्त
शिविर में डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. हर्षवर्धन शेंडे, डॉ. नेहा गुरबानी, डॉ. उपेन्द्र भेले तथा उनकी टीम ने लोगों को सिकल सेल रोग के लक्षण, बचाव एवं महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। चिकित्सा दल ने बताया कि समय पर जांच और जागरूकता से सिकल सेल रोग से होने वाली जटिलताओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
शिविर में भारी संख्या में स्थानीय लोगों सहित आसपास के ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया।